Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 8:00 am IST


पौड़ी के इन गांवों में गुलदार की दहशत से ग्रामीण परेशान


पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के थापला, सुतारगांव, कांसदेव गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। ग्रामीणों ने क्षेत्र में गुलदार की दहशत और इससे पैदा हो रहे हालात से अवगत कराया। कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का भय है। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

20 मार्च को क्षेत्र के कांसदेव गांव में एक बुजुर्ग संदिग्ध अवस्था में मृत मिला। ग्रामीणों ने गुलदार की ओर से बुजुर्ग को मारने की आशंका जताई थी। ग्रामीणों के मुताबिक तब से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीण मकानी देवी, नीरज, कोमल सिंह, राकेश कुमार आदि ने कहा कि आए दिन क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने से स्कूली बच्चों के लिए भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से क्षेत्र में ङ्क्षपजड़ा लगाने के साथ ही वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की है। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया है। कहा कि इस संबंध में डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग से वार्ता की जाएगी।