Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 5:45 pm IST

जन-समस्या

जौलजीबी मेले में बढ़ी चहल-पहल, आज होगा सरकारी मेले का समापन


काली और गोरी नदी के संगम स्थल पर जौलजीबी में आयोजित 10 दिवसीय मेला जोरों पर है। भारत और नेपाल दोनों देशों के मेलार्थी मेले का आनंद उठा रही है। दोनों देशों में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ चुकी हैं। दोनों देशों के सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची है। सरकारी मेले का आज समापन होगा।

जौलजीबी मेले के नवें दिन भारत और नेपाल में भारी संख्या में मेलार्थी जुटे। सोमवार की सायं के सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी, विशिष्ट जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया, ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष धारचूला राजेश्वरी देवी और एसडीएम एके शुक्ला थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रसिद्ध हास्य कलाकार रवींद्र जौनी ने अपने हास्य से दर्शकों को बांधे रखा।