Read in App


• Wed, 3 Jul 2024 11:20 am IST


बदरीनाथ-केदारनाथ में दो और यात्रियों की मौत, 164 पहुंची मृतक संख्या


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए दो और यात्रियों की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में एक-एक यात्रियों की जान गई है। वहीं, अब चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 164 पहुंच गई है।चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 78 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बदरीनाथ में 40, हेमकुंड साहिब में चार, गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री धाम में 29 यात्रियों की मौत हुई है।