Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 10:55 am IST


भंडारी गांव की महिलाओं ने उठाया फावड़ा, सरकार से निराश होकर खुद बना रही हैं सड़क


भंडारी गांव की महिलाओं ने बीस साल के लंबे इंतजार और सरकार से लगातार गुहार लगाने के बाद भी सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर खुद ही फावड़ा और बेलचा उठा लिया. महिलाएं सड़क निर्माण में जुट गई हैं. महिलाओं का ये कदम सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है तो साथ ही ग्रामीण जीवन की दुर्दशा को भी दिखाता है.महिलाएं खुद बना रही हैं सड़क: यूं तो पहाड़ की महिलाएं हमेशा ही पहाड़ सा जीवन जीती रही हैं. पहाड़ की महिलाएं अगर कुछ ठान लेती हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. इस बार भंडारी गांव की महिलाओं ने गांव तक सड़क बनाने की ठान ली है. इसको ये महिलाएं संकल्प मान कर चल रही हैं. उन्होंने बताया कि सरकारों पर से अब भरोसा उठ चुका है. करीब दो दशकों से वह सड़क का इंतजार कर रही हैं, लेकिन सरकारों की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है.