Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 9:29 am IST


वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 12 बाइक बरामद पांच गिरफ्तार


हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। लंढोरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने मंगलौर कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा किया।

एसएसपी ने बताया कि बीती रात लंढोरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा को मुखबिर द्वारा बाइक चोरों की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी से 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 4 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर क्षेत्र में इंटभत्ते के पास एरा कंपनी जो कि खंडहर बन गई है, में छिपाकर रखी हुई 8 मोटरसाइकिल और बरामद की। इस दौरान ईद के 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में से तीन यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं जबकि दो आरोपी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 1 के निवासी हैं। एसएसपी ने यह भी बताया कि इन चोरों ने हरिद्वार जिले के अलग-अलग स्थानों से इन मोटरसाइकिल को चोरी किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि इनके फरार तीनों साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।