Read in App


• Fri, 12 Apr 2024 4:51 pm IST


कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता प्रदीप बगवाड़ी ने पार्टी से दिया इस्तीफा


रुद्रप्रयाग। 40 वर्ष से अधिक समय से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के साथ ही जिला व राज्य स्तरीय पदों पर आसीन रहने वाले प्रदीप बगवाड़ी से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में काफी बदलाव आ चुका है और विचारधारा का सम्मान नहीं रह गया है।90 के दशक के शुरुआती समय से केदारघाटी के साथ ही रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के युवा नेताओं में अपनी पहचान बनाने के साथ ही प्रदीप बगवाड़ी समय के साथ राजनीति में सक्रिय होते गए। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वह रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और बाद में राज्य स्तर पर पार्टी के महासचिव भी रहे। बीते लोकसभा व विस चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए काम किया लेकिन कई मौकों पर हुई अनदेखी से वह आहत भी नजर आए। अब बृहस्पतिवार को प्रदीप बगवाड़ी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। बगवाड़ी, भाजपा में शामिल होते हैं या नहीं, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हो रहे बदलाव और विचारधारा को हाशिए पर रखने से वह आहत हो चुके थे जिस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ना उचित समझा है।