Rhea Chakraborty के भाई को मिली विदेश जाने की इजाजत
बॉम्बे हाई कोर्ट ने एमटीवी रोडीज़ गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को विदेश जाने की इजाजत दी है. रिया और उनके परिवार को अपना पासपोर्ट इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है. हालांकि, अब शोविक को कई शर्तों पर काम के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति दी गई है, जिसमें उसके माता-पिता को अधिकारियों के पास अपना पासपोर्ट जमा करना भी शामिल है.