Read in App


• Fri, 15 Mar 2024 3:46 pm IST


55 करोड़ की लागत से चंपावत में बनेगा साइंस सेंटर, सीएम धामी ने वर्चुअली किया भूमिपूजन


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में 55 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से बन रहे साइंस सेंटर का आज वर्चुअली भूमिपूजन किया. इस सेंटर के बनने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और शोध में मदद मिलेगी. इसके अलावा सीएम ने पहाड़ों में बढ़ रही नशे की लत को देखते हुए चंपावत में एक नशा मुक्ति केंद्र का भी शुभारंभ किया. बता दें कि चंपावत का ये विज्ञान केन्द्र राज्य में देहरादून और अल्मोड़ा के बाद तीसरा विज्ञान केंद्र होने जा रहा है. जल्द देश की 5वीं साइंस सिटी, देहरादून में बनाई जाएगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह विज्ञान केंद्र हमारे आदर्श चंपावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उत्तराखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट राज्य बने इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य की नोडल संस्था यूकॉस्ट के माध्यम से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.