हरिद्वार में कई वार्डों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार लगी है। अंदर मतदान की गति बेहद धीमी तरीके से चल रही है। ऐसे में व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। भीड़ बढ़ने से यातायात व्यवस्था की प्रभावित हो रही है।
वार्ड नंबर 45 का मतदान केंद्र ईदगाह रोड अलमोरिद स्कूल में बनाया गया है। यहां मतदान की व्यवस्था बिल्कुल गड़बड़ा गई है। मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। अंदर भी वोटिंग बड़ी धीमी गति से चल रही है। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ नरेश चौधरी पहुंचे हैं। व्यवस्था बनवाने में जुटे हैं। बाहर लगी कतार को टोकन के अनुसार अंदर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।बृहस्पतिवार की सुबह वार्ड नंबर 41 के मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए। यहां पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ गई। इसके अलावा पांवधोई में भी भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी समर्थक आमने-सामने आ गए। यहां दूसरे समर्थकों ने किसी तरह मामला संभाला। इसके अलावा कनखल और उत्तरी हरिद्वार में भी समर्थकों के बीच नोंकझोंक हुई।