दिल्ली हवाई अड्डे पर ट्रैफिक कंट्रोलर को ड्यूटी से हटा दिया गया है। दरअसल, ट्रैफिक कंट्रोलर साइकोएक्टिव पदार्थ के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
जिसको देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय यानि डीजीसीए ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2022 में साइकोएक्टिव पदार्थों के लिए क्रू और एटीसी के परीक्षण का नियम लागू हुआ था। तब से देश में यह पहला मामला है जब किसी एटीसी का साइकोएक्टिव पदार्थ का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
वहीं इससे पहले स्पाइसजेट एयरलाइन की मुंबई- से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए जाने वाले विमान में एक मई को 13 यात्रियों को आई चोट के मामले में नागर विमानन महानिदेशालय ने कार्रवाई की थी।