क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते मनचलों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है जो अब किशोरियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया जहां किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों का जब पिता ने विरोध किया तो उन्होंने पिता के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल ने मनचलों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी है लेकिन अब तक कार्रवाई नही हुई।कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा 11 की छात्रा है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले दो युवक आए दिन छेड़खानी करते हैं। पिता ने दोनों युवकों को कई बार प्यार से समझाया लेकिन इसके बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।