Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 6:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

सुधर सकते हैं पाकिस्तान के आर्थिक हालात, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष टीम फंड देने पहुंची...


श्रीलंका के बाद अब पाकिस्तान में आर्थिक हालात बद से बद्तर हो गए हैं। हालांकि, कर्ज और आर्थिक तंगी में डूबे पाकिस्तान को सात अरब डॉलर की विस्तारित फंड सुविधा मिलने की संभावना बढ़ गयी है। 

दरअसल, पाकिस्तान को विस्तारित फंड सुविधा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि IMF टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। वहीं इस फंड सुविधा की नौंवी समीक्षा बैठक आज से शुरू होगी। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान और आईएमएफ के अधिकारियों के बीच पहले चार दिन तकनीकि वार्ता होगी। इस बैठक में अलग-अलग विभागों के आर्थिक आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी। 

पाकिस्तान में आईएमएफ प्रतिनिधि ने कहा कि, 31 जनवरी से नौ फरवरी तक आईएमएफ टीम समीक्षा करेगी। बता दें, 2019 में पाकिस्तान ने छह अरब डॉलर के कार्यक्रम में प्रवेश किया था, जिसे बढ़ाकर सात अरब डॉलर कर दिया गया। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आईएमएफ बचे हुए 1.8 अरब डॉलर जारी कर देगा। 

गौरतलब है कि, पाक इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।