गैरसैंण। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगर पालिका गैरसैंण में कार्यरत पर्यावरण मित्रों का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन छटवें दिन भी जारी रहा। सफाई कर्मियों के आंदोलन के कारण नगर में स्थान स्थान पर कूड़े के ढेर लग गये हैं। जिससे इन स्थानों का आम लोगों को गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को सफाई कर्मियों ने गैरसैंण नगर में रैली निकाली व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया। मौकेप र स्थानीय अध्यक्ष सुरेश कुमार, रोहित,पवन, जौनी, पप्पू, सुनील, कुलदीप, दिनेश राहुल, लोकेन्द्र,गौतम, दीपक ,विक्की और अमित सामिल रहे।