इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा पूरी तरह से छाए हुए हैं। आए दिन दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। अभी हाल ही में करण कुंद्रा ने तेजस्वी के साथ अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। जिसमें वह अपने गाल में लिप मार्क दिखाते नजर आ रहे हैं।यहीं नहीं वह अपने गाल पर मौजूद लिप मार्क को सेट पर सभी को दिखाते हैं और कहते हैं कि, तेजस्वी ने उनके साथ ये कर दिया है। इसके बाद तेजस्वी शर्मा जाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है।
ये सब करण ने जानबूझकर किया है। बाद में दोनों हंसते हैं और सेट पर मौजूद लोग भी उनकी प्यारी नोकझोंक का लुत्फ उठाते दिखाई देते हैं।