Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 3:32 pm IST


खटीमा में हाथियों ने चार महिलाओं पर किया हमला , जंगली जानवरों के डर से लोग सहमे


खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के सीमांत इलाके खटीमा में जंगली जानवरों ने आतंक से लोग डरे हुए हैं. जंगली जानवर आए किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं. ताजा मामला खटीमा में किलपुरा वन रेंज से सटे आलावर्दी गांव का है, जहां हाथियों ने चार महिला पर हमला कर दिया. हाथियों के हमले से चारों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिलाओं को वन विभाग कर्मियों ने खटीमा उप जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, जिसमें से तीन महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.जानकारी के मुताबिक आलावर्दी गांव की रहने वाली गोमती देवी, भागीरथी देवी, जमुना देवी, सुमन, ज्योति और आभा देवी अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थी, तभी गांव से निकलते ही जंगल के किनारे नाले पर पीछे से हाथियों ने हमला कर दिया. अचानक हुए हाथियों के हमले के कारण महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई, महिलाओं ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथियों ने महिलाओं को अपनी सूंड़ में लपेट कर फेंकना शुरू कर दिया. महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण आ गए, जिसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गए.