DevBhoomi Insider Desk • Tue, 6 Jun 2023 5:32 pm IST
टिहरी में 5 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल के लाभार्थियों के पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में जन शिक्षण संस्थान के लाभार्थियों को पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीँ संस्थान की निदेशक पूनम सिन्हा के निर्देशानुसार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जेएसएस निदेशक विजय भट्ट द्वारा कौशल विकास की जानकारी दी गई। साथ ही इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी से अमित बहुगुणा (अनुदेशक) कुलदीप सिंह रावत (अनुदेशक) एम एस पुंडीर (अनुदेशक) शिवानी पंवार (अनुदेशिका), एस डी सेमवाल (कार्यक्रम अधिकारी) जेएसएस भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निसबड समन्वयक इंदु भट्ट एवं हारुन अंसारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद कर कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया गया।