जिला सेवायोजन दफ्तर की ओर से जारी सूचना में बताया कि गया है कि स्थापना दिवस के मौके पर एक दिवसीय रोजगार एवं कौशल विकास मेले का आयोजन राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी में किया जाऐगा। मेले में विभिन्न निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों जिसमें अशोका लेलेंड,टाटा मोटर्स ,ऑटो मोटिव एक्सेल, पुखराज हैल्थ ,एसआईएस लाईफ इंश्योरेश, एसआईएस सिक्युरिटी एंजेसी सहित कई कंपनियां प्रतिभाग करेगी। जिसमें कक्षा आठवीं, दसवीं, 12वीं , ग्रेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, आईटीआई से सम्बंधित करीब छह सौ से अधिक पदों पर (निजी क्षेत्र में)युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा।