हल्द्वानी : परिजनों के लिए माफी नुमा पत्र और जीवन भर के लिए दुख देकर एक निजी कर्मचारी ने मौत को गले लगा लिया। युवक जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी कर्मचारी ने उसके कमरे पर पहुंचा। कमरे पर युवक का शव लटका देख वह हैरान रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर निवासी अमन कोश्यारी (24) काठगोदाम थाना क्षेत्र के पॉलीशीट स्थित टैगोर कॉलोनी निवासी पुष्पा जोशी के घर में किराए पर रह रहा था। हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर स्थित स्मार्ट प्वाइंट में नौकरी करता था। पुलिस ने बताया कि सोमवार को अमन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसके साथी कर्मचारियों ने कई बार फोन किए। एक भी फोन कॉल रिसीव नहीं होने पर साथी कर्मचारी ने वहां पहुंचकर कमरा खोला तो वह हैरान रह गया। अमन का शव पंखे के सहारे रस्सी से झूल रहा था।अमन के साथी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। काठगोदाम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने कमरे की तलाशी ली तो वहां अमन का लिखा एक सुसाइड नोट मिला। वह अमन ने शायद मौत को गले लगाने से पहले माता-पिता के लिए छोड़ा होगा। नोट में लिखा था कि ‘मम्मी-पापा, मैं आपका भरण-पोषण नहीं कर पाया। मुझे माफ कर देना। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं है, मेरी जिंदगी इतनी ही है।’