ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने भाबर को जोड़ने वाले खस्ताहाल सड़क को लेकर लापरवाह अफसर की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा ने मामले को गंभीरता से लिया है. इतना ही नहीं कोटद्वार की लाइफ लाइन चिल्लरखाल से लालबत्ती चौक तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.
बता दें कि बीती एक अक्टूबर को ईटीवी भारत ने 'भाबर को जोड़ने वाला सड़क गड्ढों से पटा, ऋतु खंडूड़ी के निर्देश पर भी नहीं जागे अधिकारी' हेडलाइन से खबरों को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका अब बड़ा असर हुआ है. मामला सुर्खियों में आने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण किया और सड़कों पर गड्ढे होने की बात स्वीकारी. साथ ही तत्काल करीब 25 किलोमीटर सड़क पर बने गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है.