Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 5:08 pm IST


एसएसबी के डीआईजी समेत 100 लोगों ने किया रक्तदान


बागेश्वर। विश्व रक्तदाता दिवस पर एसएसबी परिसर ग्वालदम (चमोली गढ़वाल) में बुधवार को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में एसएसबी के डीआईजी और जवानों समेत क्षेत्र के व्यापारियों, नागरिकों ने 100 यूनिट रक्तदान किया। एकत्र रक्त को बागेश्वर के जिला रक्तकोष में संचित किया गया।एसएसबी ने रेडक्रॉस सोसायटी और ब्लड बैंक बागेश्वर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए एसएसबी के उप महानिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति किसी परेशानी के कारण रक्तदान नहीं कर सकता तो वह दूसरों को प्रेरित जरूर करे। उन्होंने शिविर में सहयोग के लिए रेडक्रॉस और ब्लड बैंक की टीम का आभार जताया। इस मौके पर रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय, केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता बिष्ट, डॉ. सुमित सूपाकर, किशोर कुमार पाठक, सुमित भारद्वाज, अरविंद मलिक, डॉ. सावित्री शुक्ला, दीपक पाठक, उमेश जोशी, जगदीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।