उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का सितम जारी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लोगों की लगातार टेंशन बढ़ाए हुए है. मैदानी क्षेत्र सुबह और शाम कोहरे की चपेट में आ रहे हैं.वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बारिश, ओलावृष्टि व बिजली गिरने के साथ बारिश का अंदेशा जताया है. प्रदेश के 2500 मीटर से ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.