वन्यजीव तस्करी के मामले में दिनेशपुर थाना पुलिस ने 40 किलो के कछुए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह कछुआ उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आ रहे थे. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. वन्य जीव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.वन्य जीव तस्करी के मामले में उधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक कछुए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद कछुए का वजन 40 किलो से अधिक है. आरोपी को जेल भेजते हुए वन्य जीव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. दरअसल दिनेशपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की एक कार में वन्य जीव की तस्करी की जा रही है.