DevBhoomi Insider Desk • Mon, 9 Aug 2021 7:30 am IST
जेल के बंदी रक्षक को परिवार समेत जिंदा जलाकर मारने की धमकी
रुड़की : रुड़की उपकारागार में बंदी रक्षक के पद पर कार्यरत उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद निवासी युवक को फोन पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपित ने हाल ही में धमकी देते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताया था। जब बंदी रक्षक गंगनहर कोतवाली पहुंचा तो पता चला कि पुलिस ने उसे फोन नहीं किया। जिसके बाद बंदी रक्षक ने पुलिस के आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। बंदी रक्षक ने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।