टिहरी: रिंडोल गांव की प्रीति को उसके ही सुसराल में 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान प्रीति से उसके ससुराल वालों ने मारपीट भी की. प्रीति की मां सरस्वती देवी ने बताया प्रीति को इस कदर ससुराल वालों ने पीटा कि उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के गहरे निशान हैं. वे बड़ी मुश्किल से अपनी बेटी को उसके सुसराल से वापस लेकर आई हैं. बता दें प्रतापनगर विधानसभा के रिंडोल गांव की प्रीति की शादी 10 साल पहले विकासनगर जीवनगढ़ में हुई थी. जहां शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग प्रीति को परेशान कर उसका उत्पीड़न कर रहे थे. जैसे तैसे ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने आपस में बैठकर सहमति बनाई. जिसके बाद प्रीति ससुराल में ही रहने लगी.