टिहरी-भिलंगना ब्लाक में महासरताल धार्मिक और साहसिक पर्यटन पैदल यात्रा शनिवार को बूढ़ाकेदार से शुरू हुई। हर साल होने वाली दो दिवसीय धार्मिक यात्रा में शामिल सात गांव के लोग ढोल-दमाऊं के साथ रात नौ बजे महासरताल पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद आज रविवार को गंगा दशहरे पर क्षेत्र की खुशहाली के लिए हवन-यज्ञ के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। प्रसाद वितरण के बाद डोली यात्रा विशन गांव पहुंचकर डोली महासरनाग मंदिर में विराजमान होगी।