Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 3:28 pm IST

नेशनल

टीकरी बॉर्डर से लौटे किसान


कृषि कानूनों की वापसी और अन्य मांगों पर केंद्र सरकार से समझौते के बाद जीत का जश्न मनाते हुए किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर से घर लौटने लगे हैं। बहादुरगढ़ में टीकरी बॉर्डर से सभी किसान शनिवार को लौट गए। इससे रविवार को यहां से आवागमन शुरू हो गया। वहीं, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर से किसानों की वापसी जारी है। सिंघु बॉर्डर से 95 फीसदी अवरोधकों को हटा लिया गया है। यहां सोमवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है।पुलिस के मुताबिक, रोहतक रोड टीकरी बॉर्डर पर कैरिजवे की एक तरफ लगे बैरिकेड्स को अक्तूबर में ही यातायात की आवाजाही के लिए हटा दिया गया था। कैरिजवे की दूसरी तरफ किसान बैठे थे। दिल्ली पुलिस ने किसानों के जाने के बाद रविवार को सभी बैरिकेड्स हटा लिए, जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों के जाने के बाद रोहतक रोड पर लगे बहुस्तरीय अवरोधों को पूरी तरह से हटा दिया गया है। वाहनों के लिए दोनों तरफ की सड़कों को खोल दिया गया है। पिछले साल 26 नवंबर से हजारों किसान यहां धरने पर थे।