Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 8:21 am IST


श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि आज


बॉलीवुड में 'चांदनी' के नाम से मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुनिया को अलविदा कह दिया था।

उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर कोई यकीन ही नहीं कर पाया था कि अब श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं। श्रीदेवी की दुबई के एक होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी।


उस वक्त हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि आखिर उस रात हुआ क्या और अचानक श्रीदेवी की मौत कैसे हो गई।

श्रीदेवी के साथ आखिरी समय में उनके पति बोनी कपूर मौजूद थे और उन्होंने ही बताया था कि आखिर उस रात हुआ क्या था।


बोनी कपूर ने कहा था कि, 'जब श्रीदेवी का कोई जवाब नहीं आया तो मुझे फिक्र होने लगी और मैंने धक्का देकर दरवाजा खोला। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था।

मैंने देखा कि श्रीदेवी बाथटब में पूरी तरह से डूबी हुई थी और उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी।' कोमल नाहटा ने अपने ब्लॉग में आखिर में लिखा था, 'जो कुछ हुआ, उसके लिए कोई तैयार नहीं था। श्रीदेवी पहले डूबीं, फिर बेहोश हुईं या पहले बेहोश हुईं, फिर डूबीं, शायद किसी को पता नहीं लगेगा।


बाथटब से थोड़ा सा भी पानी नीचे नहीं गिरा था। श्रीदेवी को शायद एक मिनट के लिए भी संघर्ष करने का समय नहीं मिला। क्योंकि अगर उन्होंने डूबते हुए अपने हाथ-पैर चलाए होते तो थोड़ा पानी टब से बाहर जरूर होता, लेकिन फ्लोर पर बिल्कुल पानी नहीं था।