DevBhoomi Insider Desk • Sun, 25 Jul 2021 8:53 am IST
उत्तराखंड में एक अक्टूबर से नियमित पढ़ाई के साथ शुरू होगा नया सत्र
देहरादून। राज्य के सरकारी और गैर सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में नए दाखिले एक सितंबर से प्रारंभ होंगे। एक अक्टूबर से सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नियमित पठन-पाठन के साथ की जाएगी। सरकारी विश्वविद्यालयों को परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए 30 अक्टूबर तक डेडलाइन दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने को गठित टास्क फोर्स को होमवर्क तेज करने के निर्देश दिए हैं।