शादाब खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शुक्रवार रात यानि 24 मार्च को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तान की पहली हार है। 11 साल के लंबे इंतजार के बाद अफगानिस्तान पहली बार मैन इन ग्रीन को क्रिकेट के मैदान पर धूल चटाने में कामयाब रही है। दोनों टीमों के बीच 2012 में सबसे पहला मुकाबला खेला गया था। इस शर्मनाक हार के साथ पाकिस्तान के नाम कुल 4 रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 92 ही रन बना सकी। यह टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान का 5वां सबसे कम स्कोर है। वहीं ऐसा 9वीं बार हुआ है जब पाकिस्तान की टीम टी20 क्रिकेट में 100 से कम रन बना पाई हो।वहीं रन रेट के मामले में पाकिस्तान की यह दूसरी सबसे धीमी पारी है। शादाब खान की टीम ने इस मैच में 4.6 की रन रेट से यह स्कोर खड़ा किया।