Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 2:22 pm IST


Poco ने लांच किया बेहद सस्ता फोन, शानदार डिजाइन के साथ बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी भी मिलेगी


स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अपने नए सस्ते स्मार्टफोन Poco C50 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस फोन को 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट वाली डिस्प्ले से लैस किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर और 3 जीबी तक रैम के साथ 32 जीबी तक के स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। आइये जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में...
POCO C50 दो स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसके 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स मिलने की वजह से फोन के 2 जीबी रैम वेरियंट को 6,249 रुपये और 3 जीबी रैम वेरियंट को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा। POCO C50 को 10 जनवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। 

Poco C50 की स्पेसिफिकेशन

POCO C50 में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 720X1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएग। वहीं फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio A22 प्रोसेसर की सुविधा भी दी गई है। पोको सी 50 के साथ 3 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 32 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा। वहीं फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर काम करता है। 

 कैमरा और बैटरी लाइफ 

सी-सीरीज लाइनअप के नए फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा एआई है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट की भी सुविधा दी गई है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 1080 पिक्सल 30fps तक का वीडियो भी शूट किया जा सकेगा। 
फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसके साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा।