Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Aug 2023 9:00 pm IST


कल्जीखाल ब्लॉक में गहरी खाई में गिरी मैक्स, एक महिला की मौत, 6 घायल


पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सतपुली अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन साकिनखेत से मुंडनेश्वर की ओर आ रहा था.
कल्जीखाल ब्लाक के मुंडनेश्वर-साकिनखेत-सतपुली मोटरमार्ग पर झटकंडी के समीप एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि वाहन सवारियों को लेकर साकिनखेत से मुंडनेश्वर की ओर आ रहा था. तभी वाहन झटकंडी के समीप अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद मैक्स सीधे करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दी.