Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 12:11 pm IST

अपराध

नशे का शौक पूरा करने के लिए कर डाला गुनाह!


देहरादून: व्यापारी के घर से पांच लाख रुपये कीमत के गहने चोरी करने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिस वक्त यह घटना हुई, तब घर में व्यापारी के बुजुर्ग पिता मौजूद थे। उन्हें बातों में लगाकर आरोपितों ने पूरा घर खंगाल डाला। पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल ने बताया कि  चोरी एक जनवरी की दोपहर नेहरूग्राम में गढ़वाली कालोनी में व्यापारी हरीश चन्द्र के घर हुई थी। घटना के वक्त वह दुकान पर थे, जबकि उनका पुत्र और पुत्रवधू डोईवाला स्थित गुरुद्वारा गए थे। दोनों शाम को साढ़े सात बजे घर लौटे तो आलमारी खुली मिली और उसके लाकर में रखे गहने गायब थे। उन्होंने अपने किरायेदारों पर चोरी का शक जताया था।  सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो व्यापारी के घर से एक बाइक पर तीन व्यक्ति जाते दिखे। न्हें पांच जनवरी की शाम महाराणा प्रताप स्टेडियम के पीछे से दबोच लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने व्यापारी के घर चोरी की बात कबूल ली।  तीनों आरोपित दोस्त हैं। नशे का शौक पूरा करने के लिए वह चोरी करते हैं।