द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल-उत्सव विग्रह डोली अपने धाम रवाना
रुद्रप्रयाग-पंच केदार में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल-उत्सव विग्रह डोली शनिवार को अपने धाम के लिए रवाना हुई। डोली वाहन से रांसी गांव पहुंची। डोली 23 मई को गौंडार में रात्रि प्रवास करेगी, जबकि 24 मई को धाम के कपाट खुलेंगे।