Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Jun 2023 1:20 pm IST

राजनीति

CM धामी से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन


देहरादून: कांग्रेस लगातार उत्तराखंड की कानून व्यवस्था बिगड़ने की आरोप लगाती रहती है. इसी मुद्दे को लेकर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज सीएम धामी से मिलेगा. रुड़की के बेलड़ा गांव में हुई अनुसूचित जाति के युवक की मौत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रतिनिधिमंडल बात करेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस डेलिगेशन मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगा.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिसका उदाहरण रुड़की के बेलड़ा गांव की घटना है. जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उसकी मौत पर स्थानीय निवासी संदेह जताते हैं. घटना के बाद मृतक के माता-पिता की एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है, बल्कि किसी और की तरफ से की गई FIR के आधार पर धारा 304 का मुकदमा दर्ज किया जाता है. उसके बाद ग्रामीणों के ऊपर हर आधे और 1 घंटे के अंतराल में 5 या 6 विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाती है. यह FIR पुलिस की ओर से उन ग्रामीणों पर दर्ज की जाती है, जो घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे.