Read in App


• Tue, 29 Dec 2020 5:07 pm IST


शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन


विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय शिष्टमंडल ने स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय से मुलाकात की। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा, महामंत्री राजेन्द्र बहुगुणा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने बताया कि संघ द्वारा 26अगस्त 2020 को शिक्षा मंत्री जी की अध्यक्षता में हुई शासन, विभाग एवं संगठन की बैठक में संगठन द्वारा दिए गए मांग पत्र पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यहां तक कि कार्यवृत भी अभी तक जारी नहीं किया गया है इस पर संगठन ने नाराजगी व्यक्त की । जिस पर शिक्षा मंत्री ने सचिव शिक्षा को फोन कर शीघ्र कार्यवृत जारी करने के निर्देश दिए.