Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Mar 2022 12:18 pm IST

नेशनल

सीएम योगी की जीत के लिए उज्जैन में हुआ मिर्ची हवन


चुनाव परिणाम आने से पहले उज्जैन में मिर्ची हवन किया गया. साधु संतों ने कहा कि कई वर्षों से मिर्ची हवन होता आ रहा है और मिर्ची हवन करने पर कभी भी असफलता नहीं मिली है. मिर्ची यज्ञ का नतीजा इतिहास के पन्नों पर दर्ज है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उज्जैन से गहरा नाता है. योगी आदित्यनाथ कई बार उज्जैन आ चुके हैं. भर्तृहरि गुफा में नाथ संप्रदाय की गद्दी पर बैठे रामनाथ महाराज बताते हैं कि गादीपति बनाए जाने के वक्त योगी आदित्यनाथ ने ही धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया था.