रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के मैखंडा गांव निवासी राकेश अनवाल पुत्र शिवलाल ने ऊखीमठ तहसील प्रशासन पर शिकायती पत्र के उलट जांच करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की पुन: निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित राकेश का कहना है कि बीते 23 फरवरी को जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने अपने पारिवारिक संबंधों का उल्लेख करते हुए जांच की मांग की थी। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने मामले में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा को 15 दिन के भीतर जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। तहसीलदार द्वारा जरूरी विषय के बजाय भूमि की जांच कर अपनी इतिश्री कर दी गई है। राकेश अनवाल ने डीएम से उसकी आर्थिक व मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मामले की पुन: जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।