उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम बिगड़ने का अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि उत्तराखंड के 3 जिलों में आने वाले रविवार से लेकर मंगलवार के बीच में हल्की बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तराखंड में चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में 14 से 16 फरवरी के बीच में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।