Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 8:54 am IST


गुस्साए लोगों ने बिजलीघर पर लगाया ताला


पथरी क्षेत्र में दो बजे से बिजली गुल होने से नाराज बसपा नेता सुभम सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भट्टीपुर बिजली घर पर तालाबंदी कर सरकार व ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि ऊर्जा निगम की लड़ाई सरकार के साथ है। बेवजह ग्रामीणों को परेशानी में क्यों डाला जा रहा है।

ऊर्जा निगम में हड़ताल के चलते पथरी के लगभग चालीस गांवों की बिजली गुल होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शाम के समय बसपा नेता सुभम सैनी के नेतृत्व में ऊर्जा निगम और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने फीडर के मेन गेट पर ताला लगा दिया। विधुत आपूर्ति बंद हो जाने के कारण जनता को हो रही समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की गई है। इस दौरान सुभम सैनी ने कहा कि ऊर्जा निगम अधिकारियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए हैं जिसके कारण भारी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने जल्द बिजली सुचारू करने की गुहार लगाई है। प्रदर्शन करने वालों में अक्षिता सैनी, रानी, दीपक सैनी, मनीष, विशाल, अमित आदि उपस्थित रहे।