Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 13 Oct 2021 7:46 pm IST


धूमधाम से मनाया गया बाबा रोशन अली दरगाह का उर्स


 धूमधाम से मनाया गया बाबा रोशन अली दरगाह का उर्स  हरिद्वार। बाबा रोशन अली दरगाह का सालाना उर्स धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कमेटी के पदाधिकारियों मेला इंचार्ज छमन पीरजी, सज्जादा नशीं हाजी इरफान अन्सारी ने उर्स में शामिल अकीदतमंदों से कोरोना नियमों का पालन करने की भी अपील की। उर्स के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मेले में विशेष सतर्कता बरतते हुए कोरोना नियमों का पालन के तहत ही उर्स की गतिविधियों को संचालित किया। सज्जादा नशीं एवं मेला इंचार्ज छम्मन पीरजी ने कहा कि बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर अकीदतमंदों की नेक दुआएं पूरी होती हैं। दरगाहें देश दुनिया में भाईचारे व एकता का पैगाम देती हैं। उन्होंने कहा कि पंचपुरी के लोग बाबा रोशन अली की दरगाह पर अपनी मन्नतों को पूर्ण करने के लिए पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे उर्स में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान कोरोना नियमों का विशेष ध्यान रखा गया है। रोशन अली बाबा के उर्स में शामिल अकीदतमंदों ने दरगाह में चादरपोशी कर मुल्क की अमनोचैन की दुआएं मांगी। प्रवक्ता राहत अंसारी ने बताया ,प्रति वर्ष की भांति कोविड19 के नियमों के तहत ही उर्स (मेला) सम्पन्न होगा, सभी प्रोग्राम हजरत मियां सय्यद फरीद आलम साबरी साहब की सरपरस्ती में होंगे। जावेद अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, अफजल अंसारी, शोहेब अंसारी, अफजाल अंसारी, इलियास अंसारी आदि ने उर्स के दौरान दरगाह की व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से निभाया। रात्रि में कव्वालों ने कलाम पेश किए।