खबर देहरादून से है। जहां दिवाली के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। यहां डोईवाला चौक पर शॉर्ट सर्किट की वजह पटाखों की दुकान में आग लग गई। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त लोग बाजार में शॉपिंग कर रहे थे। खूब भीड़-भाड़ थी। तभी पटाखों की दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी। लोग बुरी तरह डर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। इस तरह पुलिस की सजगता और समय पर राहत कार्य शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद खरीददारों की जान बच गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना खतरनाक हो सकता था। दुकान में आग लगने के बाद पटाखे फूटकर इधर-उधर उड़ते नजर आ रहे थे। लोगों ने दूसरी दुकानों में दाखिल होकर किसी तरह अपनी जान बचाई। दीपावली पर इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।