Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 8:38 am IST


बागेश्वर जिला अस्पताल की मोर्चरी में लगा फ्रीजर


बागेश्वर-जिला अस्पताल की मोर्चरी में डीप फ्रीजर स्थापित कर दिया गया है। अब अस्पताल में पोस्टमार्टम में विलंब होने पर शवों को फ्रीजर में रखा जाएगा। इससे शव को खराब होने से बचाने में मदद मिलेगी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक एसपी त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल की मोर्चरी में पूरे जिले से हादसा या अन्य मामलों में जान गंवाने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया जाता है। कई बार शव के पोस्टमार्टम में देरी होने पर शव के खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा पहचान न होने वाले या लावारिस शव को भी देरी तक रखना संभव नहीं हो पाता था। जिसे देखते हुए लंबे समय से मोर्चरी में फ्रीजर स्थापित करने की मांग उठ रही थी। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र भेजा था जिसके आधार पर निदेशालय ने फ्रीजर भेजा।