Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jul 2023 5:09 pm IST


मौसम खुलते ही फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, तीन हजार से ज्यादा यात्री


रुद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा मौसम खुलते ही फिर से शुरू हो गई. आज सुबह सोनप्रयाग से तीन हजार से ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम भेजे गए. मौसम की तमाम दुश्वारियों के बीच भी केदारनाथ धाम में यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ धाम पहुंच रहे कांवड़ियों का कहना है कि वो गंगोत्री से गंगाजल लेकर केदारनाथ पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें जल चढ़ाने से वंचित रखा जा रहा है.