कर्नाटक में बेंगलुरु की व्हाइटफील्ड पुलिस ने फर्जी साइबर कॉल सेंटर चलाने और लोगों को ठगने के आरोप में गुजरात से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी एस गिरीश ने इसकी जानकारी दी।
वहीं पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 127 लैपटॉप, 150 हेडफोन, 10 आंतरिक हार्ड डिस्क, छह एप्पल फोन, तीन कार, दो स्कूल वैन, एक टीटी वाहन और 18 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
बता दें कि, एथिकल इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड और गायत्री टेक पार्क, व्हाइटफील्ड में बेंगलुरु स्थित दोनों कंपनियां एक संगठित फर्जी साइबर कॉल सेंटर चला रही थीं। जिसने फर्जी कॉल के जरिए सैकड़ों लोगों को ठगा। कॉल करने वालों ने मुख्य रूप से अमेरिका के नागरिकों को निशाना बनाया।