Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 31 Jul 2022 6:00 pm IST

नेशनल

अगर आपको भी चाहिए 100 में से 151 नंबर तो बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में लीजिए एडमिशन...


बिहार के दरभंगा जिले में स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एक छात्र को परीक्षा मं  100 में से 151 अंक मिले हैं। छात्र विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रम का छात्र है। 

छात्र को पाठ्यक्रम के भाग-2 में राजनीति विज्ञान के पेपर -4 में यह अंक मिले है। छात्र को मिले अजब-गजब अंक अब चर्चा का विषय बन गया है। 100 में से 151 अंक प्राप्त करने वाले छात्र की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। छात्र ने बताया कि, वह परिणाम देखकर वास्तव में हैरान था। हालांकि, यह एक प्रोविजनल सार्टिफिकेट था। लेकिन अधिकारियों को परिणाम जारी करने से पहले इसकी जांच करनी चाहिए थी।

दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के ही एक अन्य छात्र जिसे बीकॉम पार्ट -2 परीक्षा में एकाउंटिंग और फाइनेंस पेपर -4 में जीरो नंबर मिले थे। बावजूद इसके उसे अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया। हालांकि, विश्वविद्यालय ने स्वीकार किया कि यह एक टाइपिंग मिस्टेक है। फिलहाल छात्रों को एक संशोधित मार्कशीट जारी की गई है।