हरिद्वार। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल हरिद्वार प्रवास के दौरान बुधवार को ज्वालापुर में पूर्व विधायक स्वर्गीय अम्बरीष कुमार के घर पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अम्बरीष कुमार को श्रद्धांजलि दी और उनकी धर्मपत्नी व पुत्री से वार्ता की। उन्होंने कहा कि अमरीश कुमार कांग्रेस के बहुत मजबूत स्तंभ थे उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता उनके निधन से हुई क्षति केवल कांग्रेस के नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए कभी न भरने वाली कमी है। हम सभी स्वर्गीय अमरीश कुमार के दिखाए रास्ते पर चलकर उत्तराखंड और कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे ।
इस मौके पर अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पुरुषोत्तम शर्मा, वरुण बालियान, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, पार्षद राजीव भार्गव, इसरार सलमानी, शहाबुद्दीन अंसारी, अंकित चौहान, उत्कर्ष वालिया, मनीष गर्ग आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।