DevBhoomi Insider Desk • Thu, 30 Jun 2022 12:13 pm IST
सिगड्डी रामनगर बस सेवा शुरू, विस अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
सिगड्डी-कोटद्वार-रामनगर बस सेवा पुनः शुरू हो गई है. क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने पूजा अर्चना कर बस सेवा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बस सेवा शुरू होने पर आभार जताया. बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से कोरोनाकाल से पहले तक रामनगर-सिगड्डी बस सेवा का संचालन किया जाता था, जो कोरोना काल से बंद हो गई है. सिगड्डी क्षेत्र में कुमाऊं मूल के कई परिवार रहते हैं. इस बस सेवा से उन्हें अपने पैतृक गांवों तक पहुंचने में आसानी होती थी, लेकिन बस सेवा के बंद होने से उन्हें वर्तमान में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बस सेवा प्रारंभ करने के लिए परिवहन मंत्री चंदनराम दास से वार्ता की थी. जनहित को देखते हुए इस बस सेवा को शुरू किए जाने के लिए कहा था. वहीं इस संबंध में पार्षद सौरव नौडियाल के नेतृत्व में युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी परिवहन मंत्री चंदनराम दास को ज्ञापन सौंपा था. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परिवहन मंत्री चंदनराम दास का आभार व्यक्त करते हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की सराहना की.