चंपावत: हरियाणा से यहां लाई जा रही शराब बरामद की है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) ने एक कार की केबिन से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर एसओजी और एडीटीएफ ने सोमवार सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी के पास दिल्ली नंबर की एक कार को रोक इसकी तलाशी ली, तो केबिन में छुपाकर रखी गई शराब की 420 बोतलें बरामद हुईं। पकड़ी गई शराब की कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है।पुलिस ने कार में सवार थाना जाफरपुरा कला दिल्ली के मोहल्ला गालिबपुर निवासी जयविंद्र उर्फ ढीला और थाना गोहाना सदर जिला सोनीपत (हरियाणा) के मोहल्ला बिट्टल निवासी विजय सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। इन दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद शराब समेत तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।