इन दिनों साउथ स्टार नागा चैतन्य अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह पहली बार है जब नागा चैतन्य इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। इन सब के बीच खबर आ रही है कि नागा ने फिल्म डायरेक्टर परशुराम संग हाथ मिलाया है। इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ नेशनल क्रश एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना रील रोल में नजर आएंगी।
बता दें कि अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है लेकिन यह पहली मर्तबा होगा जब पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ दोनों स्टार नजर आएंगे।
फिलहाल आपको बता दें कि नागा चैतन्य बॉलीवुड में आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ से डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आमिर के साथ लीड रोल में करीना कपूर खान भी नजर आएंगी।