Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jun 2022 8:00 pm IST

नेशनल

500 की जगह एटीएम से निकले 2500 कैश, पैसे निकालने वालों का लगा तांता


महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स अपना डेबिट कार्ड लेकर एटीएम पर पैसे निकालने के लिए पहुंचा। उसने 500 रुपये निकालने के लिए अपना कार्ड मशीन में डाला और प्रोसेस पूरा किया, तो एटीएम से पांच गुना कैश यानी 2500 रुपये बाहर निकले। 

पांच गुना कैश निकलने पर युवक हैरान हो गया। और अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया। हालांकि उसके खाते से सिर्फ 500 रुपये ही कटे थे। उस व्यक्ति ने फिर से एटीएम से 500 रुपये निकाले, तो दोबारा भी 2500 रुपये ही निकले। नागपुर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खापरखेड़ा कस्बे में मौजूद एक प्राइवेट बैंक के एटीएम से पांच गुना कैश निकलने की खबर बिल्कुल जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते इसके बाहर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसके बाद इस बैंक के एक ग्राहक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम को बंद कराया। बैंक अधिकारी ने बताया कि, किसी तरह की तकनीकी समस्या के कारण एटीएम से ज्यादा कैश निकल रहा था। फिलहाल मामले में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।